बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर आज शाम पटना में पार्टी मुख्यालय में भाजपा की राज्य स्तरीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। इसकी अध्यक्षता पार्टी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कर रहे हैं।
यह बैठक कल भी जारी रहेगी, जिसमें संभावित पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे।
इससे पहले, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल अपने आवास पर पार्टी के संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात कर चर्चा की।