बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन पत्रों की जाँच जारी है। इस चरण के लिए कुल 1698 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उम्मीदवार इस महीने की 20 तारीख तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। पहले चरण में, अगले महीने की 6 तारीख को 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
इस बीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें से 14 उम्मीदवार पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं। पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से 12 पर जीत हासिल की थी। इस बार भी, भाकपा (माले) ने अपने सभी 12 मौजूदा विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया है। भाकपा (माले) की यह घोषणा कांग्रेस द्वारा 48 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद आई है। यह इस चुनाव के लिए भाकपा (माले) की पहली आधिकारिक सूची है।
महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे का विवाद एक बार फिर सामने आ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कांग्रेस को आवंटित सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। औरंगाबाद की कुटुम्बा विधानसभा सीट पर राजद ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। नवादा जिले की वारिसलीगंज सीट पर राजद ने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ अनीता देवी को टिकट दिया है। इसी तरह, कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस और वाम दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला होने की भी संभावना है।