मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 9, 2025 8:09 पूर्वाह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम थम जाएगा। इस चरण में 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में तीन करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता एक हजार तीन सौ दो प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 136 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। प्रचार के अंतिम दिन एनडीए और महागठबंधन दोनों के वरिष्ठ नेता कई रैलियां को संबोधित करेंगे।

   

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सासाराम और अरवल में जनसभाएं करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औरंगाबाद और कैमूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद, गया और कैमूर में रैलियां करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अररिया, सुपौल और मधुबनी जिले में जनसभाओं में भाग लेंगे।

 

महागठबंधन के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्णिया और किशनगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, रोहतास तथा औरंगाबाद में जनसभाएं करेंगे। जन सुराज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य दलों के स्टार प्रचारक भी आज विभिन्‍न चुनावी रैलियों, जनसभाओं और रोड शो में भाग लेंगे।