बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। एनडीए और महागठबंधन के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक, अन्य दलों के नेताओं के साथ चुनाव क्षेत्रों में लगातार दौरे कर रहे हैं। सीमांचल, मगध, शाहाबाद और चंपारण क्षेत्रों में विभिन्न दलों के नेता प्रचार में लगे हैं।
इस बीच, पटना में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में बिहार एक राजनीतिक क्रांति का गवाह बन रहा है।
लोक जनशक्ति पार्टी – रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता को एनडीए की डबल इंजन सरकार पर अटूट विश्वास है।
विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। इस बीच कल संपन्न हुए पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।