नवम्बर 7, 2025 8:35 पूर्वाह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज़; पहले चरण में ऐतिहासिक 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। एनडीए और महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के अलावा दूसरे दलों के नेताओं ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सीमांचल, मगध, शाहाबाद और चंपारण क्षेत्र के जिलों में विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

 

बिहार चुनाव में पहले दौर का मतदान कल शांतिपूर्ण संपन्‍न हो गया। बिहार विधानसभा के लिए पहले दौर में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत वोट डाले गए। एक हजार तीन सौ 14 प्रत्‍याशियों का चुनावी भाग्‍य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है। इस दौर में चुनौती पेश कर रहे प्रमुख उम्‍मीदवारों में भाजपा नेता और उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा के साथ नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के 16 मंत्री तथा राजद नेता और महा गठबंधन के मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार तेजस्‍वी प्रसाद यादव हैं।