मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2025 10:57 पूर्वाह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची आज जारी की जाएगी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची आज जारी की जाएगी। राज्य में विधानसभा चुनाव इसी मतदाता सूची के आधार पर होंगे। निर्वाचन आयोग इसे ऑनलाइन जारी करेगा और आज दोपहर तक यह उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

 

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अनुसार, मतदाता सूची की प्रतियां सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों-सह-जिला मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध कराई जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को भी प्रदान की जाएगी।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद इस वर्ष पहली अगस्त को मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया गया था। इसमें 7 करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल थे जिन्होंने अपने गणना प्रपत्र जमा किए थे।

 

 वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 89 लाख थी। एसआईआर अभियान के दौरान लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए जो दिवंगत हो चुके थे या कहीं और स्थानांतरित हो गए थे। दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया के दौरान, 16 लाख 59 हजार पात्र नागरिकों ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म-6 जमा किया।

 

आयोग के अनुसार, 36 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाने के लिए दावे दायर किए, जबकि 2 लाख 17 हजार मतदाताओं ने नाम हटवाने के लिए आवेदन किया। लगभग तीन लाख मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज़ जमा न करने पर नोटिस जारी किए गए। अंतिम मतदाता सूची में, एसआईआर के दौरान पहचाने गए मृतक, स्थानांतरित और डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला