बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण के लिए भी प्रचार अभियान तेज़ हो गया है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे। एनडीए और महागठबंधन दोनों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक आज कई चुनावी रैलियां करेंगे।
प्रचार के दौरान, दोनों प्रमुख गठबंधनों के नेताओं के बीच कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, पलायन, बिहार में विकास और अन्य प्रमुख मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेता और स्टार प्रचारक प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। जन सुराज, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर को छपरा और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली करेंगे। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव भी अपने निर्वाचन क्षेत्र समेत कई निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। छठ महापर्व के बाद चुनाव प्रचार अभियान में और तेजी आने की उम्मीद है।
इस बीच, जनता दल (यूनाइटेड) ने एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासित नेताओं में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और सुदर्शन कुमार प्रमुख नाम हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने अविनाश पांडे को अभियान प्रबंधन के लिए बिहार का चुनाव समन्वयक नियुक्त किया है।