बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चरण में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कटिहार जिले में सबसे अधिक 79.10 प्रतिशत मतदान हुआ। किशनगंज में 78.16 प्रतिशत, पूर्णिया में 76.45 प्रतिशत, सुपौल में 72.82 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 71.57 प्रतिशत और बांका में 70.75 प्रतिशत मत पड़े। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों के लिए मतदान हुआ। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव, अब तक के सबसे अधिक 66.91 प्रतिशत मतदान के साथ संपन्न हो गया है। सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने स्वतंत्र भारत में एक इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि 1951 के बाद से हुए सभी चुनावों में सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत 2025 में दर्ज किया गया, जो लगभग 66.9 प्रतिशत है।