बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना चल रही है जिसके साथ ही रुझान भी आने शुरु हो गए हैं । ताजे रुझानों पर नज़र डाले तो राघोपुर से आरजेडी के स्टार उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव पीछे चल रहे हैं। जबकि अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से युवा लोकगायिका भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं।
सीवान से भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडे, लौरिया से भाजपा उम्मीदवार विनय बिहारी, झांझरपुर से भाजपा के नीतिश मिश्रा, दरभंगा से भाजपा के संजय सराओगी, सरायरंजन से जनता दल यूनाइटेड के विजय कुमार चौधरी, तारापुर से भाजपा के सम्राट चौधरी, लखीसराय से भाजपा के विजय कुमार सिन्हा और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं । इसके साथ ही नीतिन नबीन नालंदा से जनता दल यूनाइटेड के श्रवण कुमार और रघुनाथपुर से आरजेडी उम्मीदवार ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं।
छपरा से आरजेडी उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव, सासाराम से आर एल एम की स्नेहलता, बेतिया से भाजपा की रेणु देवी, दानापुर से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव, महुआ सीट से तेज प्रताप यादव, दीघा से जन सुराज पार्टी के रितेश रंजन सिंह, कटिहार से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद और कुटुम्बा आरक्षित सीट से कांग्रेस के राजेश कुमार पीछे चल रहे हैं।