बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पटना, वैशाली, नालंदा, भोजपुर, मुंगेर, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर सहित 18 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में कल मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी 45341 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी।
सभी मतदान केंद्रों पर राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नौ सौ 26 महिला प्रबंधित बूथ और एक सौ सात दिव्यांगों द्वारा बूथ स्थापित किए गए हैं। तीन सौ बीस मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं जहाँ सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। पटना स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सभी शिकायतें फोन नंबर 0 6 1 2 – 2 8 2 4 0 0 1 और फैक्स नंबर 0 6 1 2 – 2 2 1 5 6 1 1 पर दर्ज की जा सकती हैं। शिकायतें ईमेल ceo_bihar@eci.gov.in और ceobihar@gmail.com पर भी दर्ज की जा सकती हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से मोबाइल जमा व्यवस्था जैसी कई मतदाता केंद्रित सुविधाएं शुरू की जा रही है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा। हालांकि, सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम 5 बजे तक रखा गया है। इस चरण में कुल 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इनमें 122 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।