मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 12, 2025 9:02 पूर्वाह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए और सहयोगी दल सीट बंटवारे को पर आज ले सकते हैं फैसला

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के सहयोगी दलों द्वारा आज सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी जनतादल यूनाइटेड, लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास, हिन्‍दुस्‍तान आवाम मोर्चा और राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्‍ठ नेता आज नई दिल्‍ली में सीट बंटवारे पर बैठक करेंगे। बैठक के बाद सीट बंटवारे की घोषणा की संभावना है। 
 
 
इससे पहले बिहार भाजपा अध्‍यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा था कि शनिवार तक सीट बंटवारे पर औपचारिक सहमति बन जायेगी। हालांकि हिन्‍दुस्‍तान आवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी तथा राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा के अध्‍यक्ष पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री उपेन्‍द्र कुशवाहा ने और अधिक सीटों की मांग के कारण कल सीट बंटवारे पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। इस गतिरोध का समाधान करने के लिए वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं ने श्री जीतन राम मांझी और श्री उपेन्‍द्र कुशवाहा से अलग-अलग बैठक की। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी सीट बंटवारे को लेकर पार्टी की कोर समिति के सदस्‍यों के साथ बातचीत की। 
 
 
विपक्षी महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी है। कांग्रेस, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी-वीआईपी को अधिक सीटें दिए जाने के प्रस्‍ताव का विरोध कर रही है। कांग्रेस ने उप-मुख्‍यमंत्री पद के लिए भी वीआईपी की मांग पर विरोध दर्ज किया है। इस बीच, वामदलों ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में देरी पर असंतोष व्‍यक्‍त किया है। 
 
 
कल राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने मतभेदों के समाधान के लिए अलग-अलग बैठकें की। कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। महागठबंधन समन्‍वय समिति के अध्‍यक्ष और राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीट बंटवारे पर गतिरोध को समाप्‍त करने के लिए आज नई दिल्‍ली में बैठक कर सकते हैं। 
 
 
इस बीच, सीट बंटवारे पर देरी के लिए चिंतित राजद ने पहले दौर के मतदान के लिए अपने संभावित उम्‍मीदवारों को अपने-अपने क्षेत्रों में नामांकन के लिए तैयार रहने और चुनाव प्रचार शुरू करने को कहा है। राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कल इस मुद्दे पर अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई।