नवम्बर 9, 2025 2:20 अपराह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव: आज प्रचार का आखिरी दिन, राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन सभी दलों के स्टार प्रचारकों और वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। एनडीए और महागठबंधन दोनों के नेता विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

   

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान तथा अन्‍य नेता चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी महागठबंधन उम्मीदवारों के लिए किशनगंज और पूर्णिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला