बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे शुरू होगी। बिहार के 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी। 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दो चरणों में हुआ था। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी, विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि मतदान में इस्तेमाल किए गए ईवीएम और वीवीपैट को तीन-परत सुरक्षा प्रणाली के तहत स्ट्रांग रूम के अंदर सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा, सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
श्री गुंजियाल ने कहा कि उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा, सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा प्रावधान भी किए गए हैं। श्री गुंजियाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए तैनात पर्यवेक्षक भी मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए मतगणना केंद्रों पर मौजूद रहेंगे।