निर्वाचन आयोग ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों और अन्य राज्यों के उप-चुनावों के लिए सभी चुनाव अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनावों की तैयारियों में नामांकन प्रक्रिया पर ऑनलाइन मूल्याकंन और संदेह निवारण सत्र को भी शामिल किया गया है।
कल से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 243 चुनाव अधिकारियों और एक हजार 418 सहायक चुनाव अधिकारियों ने भागीदारी की। आयोग ने एक वक्तव्य में बताया कि ऑनलाइन मूल्यांकन और संदेह निवारण सत्र में नामांकन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, प्रतीक आवंटन, मतदान दिवस की व्यवस्था और मतगणना सहित चुनाव संचालन के सभी चरणों को कवर किया जाएगा।
इसके अलावा, चुनाव निकाय ने ECINET के पीठासीन अधिकारी मॉड्यूल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सभी डीईओ और चुनाव अधिकारी के लिए एक ऑनलाइन ब्रीफिंग सत्र भी आयोजित किया, जो प्रगतिशील कार्यान्वयन के अधीन है। इस मॉड्यूल के माध्यम से पीठासीन अधिकारी दो घंटे के आधार पर और मतदान समाप्त होने पर मतदाता मतदान डेटा को ईसीआईनेट ऐप पर अपलोड करेंगे। आयोग ने कहा कि वह मतदान से पहले सभी मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी एप्लीकेशन का ट्रायल रन भी आयोजित करेगा।