मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 31, 2024 9:06 अपराह्न

printer

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष लगभग तिरासी प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस बार बिहार में दसवीं की  बोर्ड  परीक्षा में 16 लाख 64 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 13 लाख 79 हजार सफल घोषित किये गये। पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंक के साथ राज्यभर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं, समस्तीपुर के आदर्श कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं। सिमुलतला जमुई के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, छपरा-एकमा की पलक कुमारी और वैशाली जिले की शाजिया परवीन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज परिणाम जारी करते हुए बताया कि चार लाख बावन हजार से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं । श्री किशोर ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या बढ़ी है और उनकी सफलता का प्रतिशत भी अधिक रहा

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला