बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के सदस्यों के हंगामे और विरोध के कारण राज्य विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वे वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सदन स्थगित कर वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा शुरू कराने की मांग की। विपक्षी सदस्य सदन के बीचोबीच आ गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने की अपील की, लेकिन शोर-शराबा जारी रहा। हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
Site Admin | मार्च 26, 2025 12:51 अपराह्न
बिहार: वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
