बिहार में, कई मुस्लिम संगठनों द्वारा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन आज सुबह पटना के गार्डनिबाग में शुरू हुआ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान विचारधारा वाले दलों से इस मामले में समर्थन देने की अपील की है, हालांकि भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य सभी संगठनों से सहयोग मांगा गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बिहार के प्रवक्ता, डॉ. एसक्यूआर इलियास ने कहा कि यह बिल धर्मनिरपेक्षता पर हमला है और यह सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए लाया गया है। लोकसभा सदस्य और आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद पटना पहुंचे और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में रैली की।