मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 28, 2024 7:51 पूर्वाह्न

printer

बिहार: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ और तेजस्वी यादव समेत तमाम नेता आज करेंगे रैलियां और रोड शो

बिहार में सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान में तेजी आ गयी है। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और ग्रैंड अलायंस तथा अन्य दलों के नेता अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ पाटलिपुत्र के दिघा, पटना साहिब के फतुहा और आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बरहारा में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।  

 

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार आज नालंदा संसदीय क्षेत्र में सरमेरा से नगरनौसा तक एक रोड शो करेंगे। वे नालंदा संसदीय क्षेत्र के अस्थावां में एक जनसभा भी करेंगे। इसके अलावा राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बक्‍सर, सासाराम, जहानाबाद और पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्रों में कई जनसभाएं करेंगे। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी भी ग्रैंड एलायंस के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला