मई 25, 2024 1:54 अपराह्न

printer

बिहार: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोरों पर, आखिरी चरण में राज्य की आठ सीटों पर होगा मतदान 

बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर है। इस चरण में आठ लोकसभा क्षेत्र- पाटलिपुत्र, पटना साहिब, बक्‍सर, नालंदा, काराकाट, आरा, सासाराम और जहानाबाद में एक जून को मतदान होगा।

    

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा निर्वाचन क्षेत्र के अगियांव में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरा और नालंदा निर्वाचन क्षेत्र में बिहियां  और अस्‍थवां में जनसभा को संबोधित किया। वे चांडी, खुसरूपुर, दानापुर और बख्तियारपुर में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।