मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 28, 2024 8:16 अपराह्न

printer

बिहार: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया समाप्त

 

 

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो गई। चारों संसदीय क्षेत्रों में कुल 110 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने बताया कि अंतिम दिन नवादा और गया संसदीय क्षेत्र से 27-27 नामांकन दाखिल किये गये। औरंगाबाद से 25 और जमुई से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।

नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को होगी और 2 अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आखिरी दिन अधिकांश उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण में भाजपा दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है और लोक जनशक्ति पार्टी – रामविलास तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। महागठबंधन की ओर से विपक्षी राष्‍ट्रीय जनता दल चारों सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।