बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, किशनगंज और बांका में मतदान चल रहा है।इन पांच संसदीय क्षेत्रों में करीब 94 लाख मतदाता 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सभी पांच सीटों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
कटिहार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, पूर्णिया से पूर्व सांसद और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव, किशनगंज से एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, बांका से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव और भागलपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद अजय कुमार मंडल चुनावी मैदान में हैं।