मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 8:01 अपराह्न

printer

बिहार: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों पर कल होगा मतदान

 

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कल मतदान होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 94 लाख मतदाता 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सीमांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। एहतियात के तौर पर किशनगंज में पश्चिम बंगाल से लगी अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है।

बांका संसदीय क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कटोरिया और बेलहर इलाके में सामान्य समय से पहले मतदान संपन्न हो जायेगा। चुनाव आयोग ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान का समय घटाकर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया है। कटिहार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, पूर्णिया से पूर्व सांसद और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव, किशनगंज से एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, बांका से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद उम्मीदवार जय प्रकाश नारायण यादव और मौजूदा जदयू सांसद इस चरण में भागलपुर से अजय कुमार मंडल प्रमुख उम्मीदवार हैं। एनडीए की ओर से जेडीयू सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं आईएनडीआई गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने तीन और राजद 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।