बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच निर्वाचन क्षेत्रों भागलपुर, किशनगंज, बांका, कटिहार और पूर्णिया में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये हैं। पूर्णिया में सात और बांका संसदीय क्षेत्र में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिए हैं। किशनगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 15 प्रत्याशियों में से तीन और कटिहार तथा भागलपुर में एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है।
कटिहार में 9 और भागलपुर में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी पांच संसदीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।