बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्रों में 55 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। आज 86 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। सबसे अधिक 20 में से 10 नामांकन पत्र कटिहार संसदीय क्षेत्र से खारिज किए गए। बांका में 9 और भागलपुर में 8 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए पूर्णिया में 11 में से 7 नामांकन पत्र वैध पाए गए। किशनगंज में 15 प्रत्याशियों के सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है। इन पांचों संसदीय क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।