मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 7:56 पूर्वाह्न

printer

बिहार: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों— सुपौल, अररिया, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया में मतदान जारी है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से अधिकतर सीटें कोसी क्षेत्र में आती हैं। आज मौसम सुहावना होने के कारण विभिन्न केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोकसभा की इन पांच सीटों पर 98 लाख से अधिक मतदाता 54 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

झंझारपुर, अररिया और सुपौल विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र भारत-नेपाल सीमा के निकट स्थित होने के कारण वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा को चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक सील कर दिया गया है। भारतीय और नेपाली सीमा सुरक्षा बलों की संयुक्त गश्त चल रही है। कई बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित महिषी और सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के 167 बूथों पर समय से पहले मतदान संपन्न हो जायेगा। सुरक्षा कारणों से इन केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है। खगड़िया और मधेपुरा के सुदूरवर्ती नदी क्षेत्रों में विशेष घुड़सवार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

सभी की निगाहें झंझारपुर लोकसभा सीट पर हैं जहां मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के बागी और पूर्व विधायक गुलाब यादव विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के महागठबंधन के उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ के खिलाफ मैदान में हैं। इस सीट से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मौजूदा सांसद रामप्रीत मंडल एनडीए उम्मीदवार हैं। पूर्व राज्य मंत्री और मधेपुरा से जदयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव, अररिया निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह और सुपौल से जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत इस चरण में एनडीए के उम्मीदवार हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के बेटे शाहनवाज भी राजद उम्मीदवार के रूप में अररिया सीट से अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।

फिलहाल इस चरण की सभी सीटों पर एनडीए के घटक दल जेडीयू, भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी का कब्जा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू और राजद तीन-तीन सीटों पर जबकि भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और सीपीएम एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने इस चरण की सभी पांच संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला