बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है। एनडीए और इंडी गठबंधन के वरिष्ठ नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीमांचल बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व ने देश को कोविड महामारी से लड़ने की ताकत दी। उन्होंने कहा कि चाहे लॉकडाउन हो या टीकाकरण, प्रधानमंत्री मोदी के उचित निर्णय ने 140 करोड़ लोगों की जान बचाई। श्री नड्डा ने कहा कि संकट के समय में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने टीकाकरण को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सारण और सुपौल लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं।
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आज समस्तीपुर, सहरसा और अररिया में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।