मई 25, 2024 7:43 पूर्वाह्न

printer

बिहार: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आठ संसदीय सीटों पर हो रहा है मतदान, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। भीषण गर्मी और उमस से बचने के लिए लोग सुबह-सुबह वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

कई मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से चुनाव आयोग मतदान की निगरानी कर रहा है। इन आठ संसदीय क्षेत्रों के 1 करोड़ 49 लाख से अधिक मतदाता 86 उम्मीदवारों के चुनावी किस्‍मत का फैसला करेंगे। वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र में मतदान खत्म होने तक भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सील कर दी गयी है। गोपालगंज और सीवान संसदीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से लगी अंतरराज्यीय सीमा को भी सील कर दिया गया है। इस चरण में कई बडे उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का भी फैसला होगा। 

पूर्वी चंपारण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, शिवहर से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और सीवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब इस चरण के प्रमुख उम्मीदवार हैं। फिलहाल इस चरण की सभी सीटों पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल जदयू, भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी का कब्जा है। चार सीटों पर भाजपा और तीन सीटों पर जदयू और एक सीट पर एलजेपी का कब्जा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला