मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 8:24 पूर्वाह्न

printer

बिहार: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए तेज हुआ चुनाव प्रचार

बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। एनडीए और आईएनडीआईए गठबंधन और अन्य दलों के नेता रैलियां कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में काराकाट और सासाराम संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज जहानाबाद, आरा और नालंदा लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जेडीयू के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान, राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन के नेता भी आज प्रचार अभियान में उतरेंगे।

राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी राजद और सीपीआई-एमएल उम्मीदवारों के समर्थन में बक्सर, नालंदा, आरा और पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकें करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला