अप्रैल 17, 2025 8:45 पूर्वाह्न

printer

बिहार: राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले महागठबंधन की पटना में होगी महत्‍वपूर्ण बैठक

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले महागठबंधन की आज दोपहर बाद पटना में महत्‍वपूर्ण बैठक होगी। विपक्षी गठबंधन के सभी छह घटक दल राष्‍ट्रीय जनता दल के कार्यालय में इस बैठक में भाग लेंगे।

 

हमारे संवाददाता ने बताया कि राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी प्रसाद यादव, बिहार के कांग्रेस प्रभारी कृष्‍णा अल्‍लावरु, बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्‍यक्ष राजेश कुमार, वामपंथी दलों के वरिष्‍ठ नेता और विकासशील इंसान पार्टी के नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे।