मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 9:48 पूर्वाह्न

printer

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में शामिल पार्टी के छह उम्‍मीदवार पहले ही गया, औरंगाबाद, जमुई, नवादा, बांका और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मंगलवार को जारी की गई आधिकारिक सूची में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दो बेटियों, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य, के नाम शामिल हैं। मीसा भारती पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य सारण क्षेत्र से प्रत्याशी होंगी।

पार्टी के अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में मधुबनी से पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी, शिवहर से ऋतु जायसवाल, वैशाली से पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और हाजीपुर से राज्य के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम शामिल हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह बक्सर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने अभी तक सीवान संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी का निर्णय नहीं किया है। राष्‍ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

राष्‍ट्रीय जनता दल राज्य की 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन में सीट बंटवारे के समझौते के अंतर्गत पार्टी ने अपने कोटे की 26 सीटों में से तीन सीटें मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली विकासशील इंसान पार्टी को दी हैं।