मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 11:35 पूर्वाह्न

printer

बिहार: राज्य से होकर गुजरने वाली अधिकांश नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी

राज्य से होकर गुजरने वाली अधिकांश नदियों के जलस्तर में उतार-चढाव का सिलसिला जारी है। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बक्सर में बढ़ा है जबकि अन्य स्थानों पर स्थिर बना हुआ है। सोन नदी का जलस्तर रोहतास के इन्द्रपुरी में बढ़ रहा है। वहीं, पुनपुन नदी पटना के श्रीपालपुर में खतरे के निशान से लगभग बीस सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गंडक नदी का जलस्तर गोपालगंज के डुमरिया घाट में लाल निशान से ऊपर बना हुआ है। इधर, बूढ़ी गंडक नदी खगड़िया में और बागमती नदी मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर है। कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया के बलतारा और कटिहार के कुर्सेला में लाल निशान से ऊपर दर्ज किया गया है।

 

हमारे संवाददाता ने बताया कि गंगा, गंडक और बागमती नदी के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि जलस्तर में कमी आने के बाद कई स्थानों पर कटाव का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। भागलपुर जिले के सबौर और नाथनगर प्रखंड में कटाव से कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों के तिरेपन गांवों की एक बड़ी आबादी अभी भी बाढ़ की त्रासदी का सामना कर रही है। राहत सामग्री समय पर नहीं मिल पाने से लोगों में आक्रोश है। जिले के अमदाबाद ,मनिहारी, मनसाही, कुर्सेला और बरारी प्रखंड के कई गांव में बाढ़ के कारण अभी भी जनजीवन प्रभावित है।

 

जिले के करीब तिरेपन गांव के चौबीस हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से जूझ रही है। बरारी प्रखंड के कुंडी घाट, भवानीपुर, मोहनाचांदपुर और गुरमेला गांव के सैकड़ों घरो में पानी घुस गया है। यहां फिलहाल दो सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है। इधर गंगा, कोसी, कारी के साथ ही बरंडी नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। जिससे राहत की उम्मीद जगी है। कई प्रभावित इलाकों में अभी तक राहत शिविर नहीं चलाये जाने और मवेशियों के लिए चारे का प्रबंध नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश है। खगड़िया से हमारे संवाददाता ने बताया कि गंगा और गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हालात में कोई सुधार नहीं है।