मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 11:48 पूर्वाह्न

printer

बिहार: राज्य में कमजोर पड़ा मानसून, पटना समेत अन्य जिलों में बारह सितम्बर से बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोत्तरी

राज्य में मॉनसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत अन्य जिलों में बारह सितम्बर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की संभावना है। हालांकि इस बीच अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। इधर, विभाग ने आज राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य हिस्सों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

 

इस दौरान सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, बक्सर, भोजपुर और पटना सहित कई हिस्सों तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटो में प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।