अक्टूबर 10, 2024 2:49 अपराह्न

printer

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने प्रदेश में पैक्स चुनाव के लिए संभावित तिथि जारी की

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने प्रदेश में पैक्स चुनाव के लिए संभावित तिथि जारी कर दी है। इसके अनुसार चुनाव पांच चरणों में आयोजित होंगे। छब्बीस नवम्बर को पहले चरण का मतदान होगा, जबकि अंतिम मतदान तीन दिसम्बर को होगा। गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को इस बाबत तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। चुनाव तैयारियों के संबंध में सोलह अक्टूबर को बैठक आयोजित होगी।