बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल के माध्यम से ई-वोटिंग प्रणाली लागू करने का फैसला लिया है। मतदान प्रक्रिया में इस क्रांतिकारी परिवर्तन को अपनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य होगा। आकाशवाणी से बातचीत करते हुए बिहार निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि इस पहल की शुरुआत राज्य में 28 जून को होने वाले नगर निगम और शहरी निकाय चुनाव से होगी।
श्री प्रसाद ने बताया कि ई-वोटिंग की पूरी प्रक्रिया दो मोबाइल एप के माध्यम से संचालित की जाएगी। इनमें से एक एप सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग – सीडैक और दूसरा बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि अब तक 10 हजार मतदाताओं ने ई-वोटिंग के लिए पंजीकरण कराया है। उन्हें मतदान केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर, प्रवासी मतदाता, दिव्यांग मतदाता, गर्भवती महिला मतदाता, बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिक, और गंभीर रूप से बीमार मतदाता ई-वोटिंग के जरिए अपने वोट डाल सकेंगे। इससे मतदान बढ़ाने और चुनावों को अधिक समावेशी बनाने में मदद मिलेगी।