राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रदेश के लगभग 51 लाख बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 80 वर्ष से अधिक उम्र के14 लाख 50 हजार बुजुर्ग हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आने वाले सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। यह योजना एक सप्ताह के भीतर शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 हजार 437 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत किसी भी आय वर्ग में शामिल 70 वर्ष और अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है।