मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 11:37 पूर्वाह्न

printer

बिहार: राज्य के सभी सदर और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक अक्टूबर से बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका दिया जाएगा निःशुल्क

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रदेश के सभी सदर और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक अक्टूबर से बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका निःशुल्क दिया जाएगा। श्री पांडेय ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को आधार कार्ड दिखाने पर निःशुल्क टीका मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के पहले चरण के लिए राज्य सरकार ने 150 करोड़ रूपये मंजूर किये हैं। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यरत फिजियोथेरेपिस्टों को बीस प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।