बिहार राज्य के प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों का दल इन दिनों कुमाऊं के जिलों का शैक्षिक भ्रमण कर रहा है। यह कार्यक्रम डॉक्टर आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की ओर से किया जा रहा है। इन अधिकारियों का 60 सदस्यीय दल आज अल्मोड़ा पहुंचा। अल्मोड़ा के मल्ला महल में क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान ने प्रशिक्षु अधिकारियों को चंदवंशीय राजाओं द्वारा निर्मित महल के इतिहास के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कुमाऊं के ऐतिहासिक, धर्मिक, स्थलों और यहां के इतिहास, संस्कृति, खानपान, रहन-सहन, आजीविका के बारे में भी बताया। प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम निदेशक डा. अनिल कुमार मिश्रा के अनुसार पीसीएस आधिकारियों को शैक्षिक भ्रमण कराने का उद्देश्य उन्हे यहां की सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर देना है।
Site Admin | अप्रैल 26, 2024 6:36 अपराह्न
बिहार राज्य के प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों का दल कुमाऊं भ्रमण पर
