राज्य के चार विधानसभा क्षेत्रों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ उप चुनाव के लिए कुल पचास प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चे भरे हैं। बेलागंज से सबसे अधिक सत्रह उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा भरा है।
वहीं, तरारी से तेरह, इमामगंज से दस और रामगढ़ से नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। नामांकन पत्रों की जांच अट्ठाईस अक्टूबर को होगी, जबकि प्रत्याशी तीस अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतदान तेरह नवम्बर को होगा। वहीं, मतों की गिनती तेईस नवम्बर को होगी।