राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज पटना स्थित राजभवन में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई है। बैठक में स्नातक और स्नातकोत्तर के शैक्षणिक कैलेंडर की स्थिति, लंबित परीक्षाओं के मामले तथा पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा होगी। इसके साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के सेवांत लाभ की भी समीक्षा की जाएगी।