मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2023 2:39 अपराह्न | Bihar

printer

बिहार: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक और विकास आयुक्त से रिपोर्ट मांगी

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना जिले के खुशरुपुर में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ दुर्व्यवहार मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक और विकास आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल ने पीड़ित महिला को समुचित सहायता और मुआवजा देने का निर्देश दिया है। श्री आर्लेकर ने इस मामले में पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली। 

गौरतलब है कि इस महीने की 23 तारीख को मौसिमपुर गांव में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। घटना के पीछे कारण बताया जा रहा है कि महिला कथित तौर पर लिए गए उधार का पैसा नहीं चुका पाई थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि इस कांड के मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को पटना के फतुहा से गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।