मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 1:53 अपराह्न

printer

बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- सत्तारूढ़ दल अपने 10 साल के काम के रिपोर्ट कार्ड के बारे में नहीं कर रहा है बात

बिहार में एनडीए और महागठबंधन समेत अन्य दलों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। राज्‍य में आठ संसदीय क्षेत्रों में एक जून को मतदान होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में काराकाट संसदीय क्षेत्र के बिक्रमगंज में जनसभा कर रहे हैं। उनका बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्रों में भी सार्वजनिक बैठकें करने का कार्यक्रम है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं में भाग ले रहे हैं। वह काराकाट, नालंदा, सासाराम और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास प्रमुख चिराग पासवान ने सासाराम संसदीय क्षेत्र के चेनारी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी।

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में अपनी बेटी और राजद प्रत्याशी के समर्थन में राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल अपने 10 साल के काम के रिपोर्ट कार्ड के बारे में बात नहीं कर रहा है बल्कि हिंदू और मुस्लिम का मुद्दा उठा रहा है। वे पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। श्री यादव सासाराम, काराकाट, बक्सर और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्रों में भी रैलियों को संबोधित करेंगे।