मॉनसून के कमजोर होने के साथ ही राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य में किसी भी जगह भारी बारिश की संभावना नहीं है। बिहार में अब तक सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई। अबतक 762.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 557.9 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। मधुबनी में सामान्य से बावन प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं नवादा में 23 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है। वहीं, उत्तरी भागों में छिटपुट बारिश हो सकती है।