बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पंचायत सरकार भवनों में बैंक और डाकघर की शाखाएं खोली जायेंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंचायत स्तर पर ही अब लोक सेवाओं का अधिकार मिलेगा। इसके तहत हर पंचायत सरकार भवन में आर टी पी एस काउंटर बनाया जायेगा।
मंत्री ने बताया कि राज्य में आठ हजार तिरपन ग्राम पंचायतों के पंचायत सरकार भवनों में से पांच हजार 711 को लॉग इन आई डी और पासवर्ड दिये गये हैं। इससे वे लोक सेवाओं के कानून के अधिकार के तहत सेवाएं आसानी से दे सकेंगे। आरटीपीएस काउंटर खुलने से ग्रामीणों को प्रमाण पत्र के लिए अब प्रखंड स्तर पर कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । इन केंद्रों पर जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाणी पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित कई प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन में कर्मचारी समय पर कार्यालय आये इसके लिए बायोमीट्रिक हाजिरी सिस्टम लागू किया गया है। इसके लिए बिहार बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को प्रभावी तरीके से लगाया गया है।