मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 1:16 अपराह्न

printer

बिहार में सड़क हादसों और डूबने की घटनाओं में 17 लोगों की मौत

प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान सड़क हादसों और डूबने की घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गयी। डूबने की घटना में नौ जबकि सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत की खबर है। पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गयी। वहीं, दो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। एक लापता किशोर की तलाश जारी है। इधर, सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत जब्दी गांव में तालाब में डूबने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई। मृतक रुन्नीसैदपुर प्रखंड के महिंदवारा गांव के रहने वाले थे। बक्सर नगर थाना क्षेत्र स्थित सोमेश्वर स्थान घाट पर गंगा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। दूसरी तरफ खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपौहली गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला