मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 7:31 अपराह्न

printer

बिहार में सुपौल जिले के बकौर में निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले में बचाव और राहत कार्य पूरा हो गया है

 

    बिहार में सुपौल जिले के बकौर में निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले में बचाव और राहत कार्य पूरा हो गया है। आकाशवाणी से बात करते हुए सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं।

    उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि निर्माणाधीन पुल का एक स्पैन किसी तकनीकी खराबी के कारण उस समय खिसक गया, जब उसे गार्डर पर रखा जा रहा था। श्री कुमार ने कहा कि  दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम आज सुपौल पहुंच रही है।

    उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया और घटना में घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिये गये हैं। भारतमाला परियोजना के तहत कोशी नदी पर सुपौल और मधुबनी जिले के बीच पुल का निर्माण किया जा रहा है।