बिहार में बड़े पैमाने पर पेपर लीक होने और अन्य धांधलियों के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 4500 पद भरने के लिए आयोजित की गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा – सीबीटी रद्द कर दी गई है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने बताया है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। यह परीक्षा रविवार और सोमवार को पटना में 12 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने परीक्षा प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद कई केंद्रों पर छापे मारे। आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपमहानिरीक्षक एम.एस. ढिल्लों ने बताया कि जांच प्रक्रिया में यह पाया गया कि प्रॉक्सी सर्वर, रिमोट व्यू एप्लीकेशन और कुछ अन्य अवैध सॉफ्टवेयरों से छेड़छाड़ की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों, परीक्षा केंद्र प्रमुख, आईटी प्रबंधक और परीक्षा केंद्र के समन्वयक सहित 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।