बिहार में आज से शुरू बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक कराने की आशंका में हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अभ्यर्थियों से पैसे लेकर परीक्षा दिलाने वाले सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस शहर के दो-तीन होटल में चल रही छापेमारी कर रही है। छापेमारी में एक होटल से परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट प्रश्न पत्र और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए। इस संबंध में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस से इस सम्बन्ध में संपर्क किया जा रहा है। इसके बाद पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
Site Admin | मार्च 15, 2024 8:39 अपराह्न
बिहार में शुरू बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक कराने की आशंका में हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की
