बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतर जिला स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनकी पसंद के तीन जिलों में से किसी एक में स्थानांतरण की सुविधा देने की घोषणा की है। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। श्री कुमार ने आज सुबह सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। उन्होंने शिक्षा विभाग से लाखों शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी समस्या को हल करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों का तबादला करने का अधिकार होगा।