मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 9:36 अपराह्न

printer

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद पिछले आठ साल के दौरान 8 लाख 43 हजार से अधिक मामले दर्ज

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद पिछले आठ साल के दौरान 8 लाख 43 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं । मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने आज बताया कि शराब की ढुलाई और तस्करी में लगभग 72 हजार जब्त किये गये वाहनों की नीलामी से 326 करोड रुपये से अधिक की आय सरकार को हुई है।
 
 
श्री गुंजियाल ने बताया कि शराब की तस्करी और कारोबार करने के मामले में राज्य में पुलिस और मद्य निषेध तथा उत्पाद विभाग ने 12 लाख उनासी हजार लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
 
सचिव ने बताया कि अब तक एक करोड़ 49 लाख लीटर देशी और लगभग दो करोड़ लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है।