बिहार के विभिन्न हिस्सों में गाजे-बाजे और भव्य शोभा यात्रा के साथ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी है। विसर्जन जुलूस में कलाकार आकर्षक वेशभूषा में कला का प्रदर्शन कर रहे हैं । विभिन्न् स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है।
पटना, गया, मुंगेर और भागलपुर सहित विभिन्न शहरों में सार्वजनिक पूजा समितियों द्वारा विसर्जन के दौरान भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इधर, मूर्तियों के विसर्जन के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, एनजीटी ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। एनजीटी के निर्णय के अनुसार नदियों में मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध है।
हमारे संवाददाताओं ने बताया है कि जिलों में प्रतिमा विसर्जन के लिए नदियों के घाटों के समांतर कृत्रिम तालाब तैयार किये गये हैं।